लखनऊ। गर्मी के सीजन में सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। बीते एक माह में सब्जियों की कीमतें दो से ढाई गुना तक बढ़ गई हैं। चैत्र नवरात्र और रमजान के महीने में सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई सब्जियां तो फल से भी मंहगी हो गई हैं। सब्जियों की कीमतें बढ़ने से ना केवल महिलाओं के किचन का बजट बिगड़ रहा है, बल्कि आम आदमी की थाली से भी हरी सब्जियां दूर होती जा रही हैं। सब्जी खरीदने आई डॉक्टर इन्दु गोयल का कहना है कि सब्जियां मंहगी होने से उनके किचन का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। लिहाजा सरकार और प्रशासन को मंहगाई पर काबू करने के लिए जरुरी कदम उठाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Realme C31 की पहली बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध, कीमत 9 हजार से कम

नींबू दस रुपए प्रति पीस,अदरक-70-80 रुपए प्रति किलो, भिंडी- 100 रुपए प्रति किलो, करेला- 80-100 रुपए प्रति किलो, परवल- 100 रुपए प्रति किलो, नेनुआ- 80-100 रुपए प्रति किलो, कद्दू- 40 रुपए प्रति किलो, बैंगन- 40 रुपए प्रति किलो, मूली- 100 रुपए प्रति किलो, खीरा- 40-50 रुपए प्रति किलो, आलू- 25 रुपए प्रति किलो, प्याज- 40 रुपए प्रति किलो, हरी मिर्च- 140-150 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च- 80 रुपए प्रति किलो, गाजर- 40 रुपए प्रति किलो और टमाटर- 30 रुपए प्रति किलो व गोभी- 40-50 रुपए प्रति पीस बिक रहा है। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *