लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर है। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गोली लगी है। बदमाशों से मुठभेड़ में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है। घायल सिपाही और बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को पुलिस मुठभेड़ में चर्चित ज्वैलर्स लूट काण्ड के 7 अभियुक्तों (तीन घायल अभियुक्त सहित) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलहे, 06 मोटर साइकिल, क्रेटा कार, लूट के लगभग 900 ग्राम सोने के जेवरात (कीमत लगभग 45-50 लाख रू0) व नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण: निधि समर्पण अभियान के लिए कार्यालय का हुआ शुभारंभ
आज दिनांक 20.01.2021 की रात्रि को जनपद प्रतापगढ़ के थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के रामलीला मैदान के पास हुई पुलिस मुठभेड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा दी गई वीडियो बाइट। #uppolice @uppolice pic.twitter.com/lMIWlY3Ozo
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) January 20, 2021
7 जनवरी को इन्हीं बदमाशों ने एक करोड़ की डकैती की थी
शहर के श्याम बिहारी गली में रहने वाले सुरेश सोनी की दुकान में सात जनवरी को बदमाशों ने डाका डाला था। बदमाश 90 लाख रुपए के जेवर, 10 हजार रुपए नगद और एक मोबाइल लूट ले गए थे। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी । दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पांच बदमाश कैद हुए थे। तीन बदमाश असलहे से लैस होकर दुकान में घुसे थे, जबकि दो बदमाश बाइक लेकर बाहर खड़े थे।