लखनऊ। एक तरफ जहां हम गर्मी से बचने के लिए एसी में रहना पसंद करते हैं वहीं एसी की वजह से कई लोगों को ड्राई स्किन की समस्या से जूझना पड़ता है। स्किन में नमी के अभाव में खुजली, रूखापन, रैश, जलन आदि समस्या होने लगती है। दरअसल, गर्मियों में एसी और कूलर के सामने बैठे रहने से इनसे निकलने वाली हवा स्किन को ड्राई बना देती है। हवा की वजह से स्किन की ऊपरी परत से नमी गायब हो जाती है और स्किन रूखी और डल बन जाती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से स्किन की नमी को बनाए रख सकते हैं। यही नहीं, अगर आप स्किन केयर में रेग्युलर इन्हें शामिल करें तो इससे जल्द ही आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आने लगेगी, तो आइए जानते हैं कि गर्मी में अपनी त्वचा को ड्राइनेस से कैसे बचाएं।
ऑलिव ऑयल क्लींजर
अगर आप मेकअप उतारने के लिए ऑलिव ऑयल क्लींजर का इस्तेमाल करें तो ये स्किन पर प्राकृतिक क्लींजर और मॉइस्चराइजर का काम करता है। ये स्किन के पोर्स में नमी को लॉक करता है और डीप क्लीन भी करता है।
एवोकैडो मास्क
अगर आप एवोकाडो से तैयार होममेड मास्क का हर 3 से 4 दिन में प्रयोग करें तो इसके इस्तेमाल से रूखी त्वचा की समस्या खत्म होगी और स्किन नरिश किया हुआ लगेगा। इसे बनाने के लिए आप एक एवोकाडो को पेस्ट करें और इसमें 1 चम्मच जैतून के तेल और1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर साफ कर लें। आपकी त्वचा पूरी तरह से हाइड्रेटेड लगेगी।
पपाया और शहद का फेस पैक
पपीते को काटकर थोड़ा सा पेस्ट बनाएं और इसमें 2 बड़े चम्मच शहद और 1 चम्मच दूध की मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आधा घंटे बाद चेहरे को धो लें।ड्राईनेस की समस्या दूर होगी। https://gknewslive.com