लखनऊ। हरियाणा के पलवल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली गेट के समीप स्थित ग्रांड प्रकाश ढ़ाबा की अचानक सिलिंग गिर गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने ढाबा पर तोड़फोड़ भी की और जन्मदिन मनाने आये युवकों और ढ़ाबा मालिक में विवाद छिड़ गया जिसके चलते युवकों ने ढ़ाबा मालिक के पिता की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात सोमवार रात करीब 10 बजे की है। शहर थाना पुलिस ने तीन नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: नोकिया इंडिया ने भारत में लॉन्च किया Nokia G21, जाने कीमत व स्पेसिफिकेशन
बता दें सोमवार 25 अप्रैल की रात को करीब 10 बजे होटल पर कुछ लोग खाना खा रहे थे। उसकी दौरान तेज आंधी आ गई। आंधी के दौरान गत्ते की सीलिंग खाना खा रहे लोगों के पास गिर गई। गुस्साए लोगों ने सीलिंग को खींचकर तोड़ना शुरू कर दिया। वहीं दीपक कटारिया, सन्नी मखीजा, समीर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उनके पिता रणवीर चुटानी मौके पर आ गए और बीच बचाव का प्रयास किया। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट तथा उसके पेट व छाती में चोट मारी। घायलावस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आदर्श कॉलोनी निवासी मनोज, अनिल, राजेंद्र, तीन महिलाओं सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। https://gknewslive.com