लखनऊ। जोधपुर जिले के झंवर थाना इलाके के डोली गांव में हदृयविदारक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां मंगलवार देर रात खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। जिसमें मां समेत दो मासूम बुरी तरह झुलस गए। हादसे के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हैरत की बात यह है कि इतना बड़ा हादसा होने जाने की बजाय ग्रामीण उन्हें पहले अस्पताल लाने की बजाय धार्मिक स्थल पर फेरी लगाने के लिये ले गये। उसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़ें: तैनाती क्षेत्र में इंस्पेक्टर और सीओ करें निवास, सरकारी आवास न हो तो लें किराए का घर: अवनीश अवस्थी

झंवर थाना पुलिस के अनुसार हादसा डोली गांव में बाबूलाल के घर पर हुआ। वहां बाबूलाल की 30 वर्षीय पत्नी भंवरी देवी मंगलवार रात आठ बजे घर में गैस पर खाना बना रही थी। इस दौरान गैस सिलेंडर के पाइप से गैस लीक होने लगी और उससे आग लग गई। देखते ही देखते भंवरी देवी आग की चपेट में आ गई और झुलसने लगी। मां को आग की लपटों में घिरा देखकर उसका 8 वर्षीय पुत्र भावेश और 5 वर्षीय पुत्री तनिशा घबरा गए। दोनों बच्चों को जब मां को बचाने का कोई उपाय नहीं सूझा तो वे भागकर उससे लिपट गए। इस घटना के बाद चारों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय नजदीक स्थित धार्मिक स्थान फेरी देने ले जाया गया। धार्मिक स्थल पर पहुंचने के बाद इन्हें गंभीर हालत में मंगलवार रात दस बजे एमजीएच लाया गया। वहां बर्न यूनिट में इनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के मुताबिक, फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *