हेल्थ डेस्क: क्या आपको भी कभी हाथ, कभी पैर और कभी सिर में बेवजह की कंपकंपी या झनझनाहट महसूस हो रही है या किसी हल्की सी वस्तु को उठाने या कुछ लिखने में भी हाथ कांपने लगता है तो इसको आप बिलकुल हलके में ना लें। क्योंकि ये सभी ट्रेमर के लक्षण हो सकते हैं। जी हाँ, ट्रेमर शरीर की एक ऐसी समस्या है, जिसमें शरीर का कोई भी हिस्सा लगातार कांपता रहता है।
बता दें कि यह कंपन शरीर के किन्हीं भी एक या दो हिस्सों को प्रभावित कर देता है। मुख्य रूप से इसमें हाथ, पैर, सिर, चेहरा, आवाज ही सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। आमतौर पर यह समस्या हाथों में ज्यादा पाई जाती है। उल्लेखनीय है कि अगर इनमें से एक भी परेशानी से आप गुज़र रहे है तो बिलकुल नजरअंदाज ना करें और सतर्क होकर उपचार करवाये।
डॉक्टर्स के अनुसार ट्रेमर (Tremor Disease) किसी एक बीमारी का नाम नहीं, बल्कि यह कई तरह की बीमारियों का लक्षण होता है। बता दें कि यह समस्या आपके मस्तिष्क की संरचना में बदलाव होने के कारण होती है। शुरुआती दौर में तो यह समस्या बहुत धीरे-धीरे दिखाई देती है, लेकिन अगर समय रहते इलाज नहीं करवाया गया तो यह समस्या आसानी से गंभीर रूप ले सकती है। गौरतलब है कि इस बीमारी का पूरी तरह इलाज संभव नहीं है, लेकिन इसे बढ़ने से काफी हद तक रोका जरूर जा सकता है।
ट्रेमर के मुख्य लक्षण
हाथ, पैर, सिर का लगातार कांपना
बोलते समय जीभ का भी कपकपाना
लिखते समय हाथों का कांपना
किसी भी चीज को सही ढंग से न पकड़ पाने की स्थिति