उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार को घेरे में ले लिया है. अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि, आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, एलईडी, इलाज, सफ़र सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है जिससे आम जनता काफी दुखी है. उन्होंने कहा, उससे दुखी होकर GST का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है… ‘गयी सारी तनख़्वाह’.
आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, एलईडी, इलाज, सफ़र सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है उससे दुखी होकर GST का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है… ‘गयी सारी तनख़्वाह’#GST_Gayi_Saari_Tankhvaah
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2022
बता दें इससे पहले भी अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए थे, जहाँ उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार में रुपया एक डालर के मुकाबले 80 पार कर गया है। इससे अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है। लगातार बढ़ती महंगाई देश को पीछे ले जा रही है