लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. रायबरेली-प्रयागराज एनएच 30 के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में चलती कार पर राख से लदे डंपर के पलटने से बड़ा हादसा हो गया और देखते ही देखते दो बच्चे सेमेत पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फ्लाई ऐश से लदा डंपर ओवरलोड था, जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर इको स्पोर्ट कार पर पलट गया. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि, 3 बच्चे किसी तरह बच गए. इनमें से एक बच्चे को अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें:मंत्री खटीक के इस्तीफे पर अखिलेश का भाजपा पर तीखा वार बोले-‘कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है’

यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब मंगलवार की देर रात दो परिवार के लोग ढाबे से डिनर करके वापस रायबरेली की तरफ लौट रहे थे, तभी ओवरटेक करते वक्त एनटीपीसी की राख से लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया. हादसे से एनएच पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मिलकर गाड़ी में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया. घायलों को अस्पताल लाया गया, जिसमें से पांच लोग मृत अवस्था मे जिला अस्पताल पहुंचाए गए.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *