लखनऊ: कोरोना के बाद एक बार फिर से वैश्विक चिंता का कारण बनती जा रही मंकीपॉक्स बीमारी ने राष्ट्रीय राजधानी में भी दस्तक दे दी है. दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक 31 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रोगी की पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमित का कोई यात्रा इतिहास नहीं है जिसे बुखार और त्वचा के घावों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Monkeypox spreading rapidly & to countries that haven't seen it before. Cases concentrated among men who have sex with men. Our measures should be sensitive, devoid of stigma or discrimination: Dr Poonam Khetrapal Singh, Regional Director, WHO South-East Asia Region
(File pic) pic.twitter.com/dbV5Mlnsup
— ANI (@ANI) July 24, 2022
आपको बता दें इस वायरस का सबसे ज्यादा असर यूरोप के देशों में देखने को मिला है जहां पर पूरे विश्व के 80 प्रतिशत मामले यहीं मिले हैं. मंकीपॉक्स की वजह अब तक 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत में इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. 21 दिनों के भीतर विदेश की यात्रा करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. भारत में तीनों रोगी केरल में मिले हैं. संक्रमित पाए जाने पर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई गई है.