दुमका: देश की बेटी हुई एकतरफा प्यार का शिकार। झारखण्ड के दुमका जिले की रहने वाली अंकिता सिंह को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। बतादे कि शारुख अंकिता से एकतरफा प्यार करता था उसने अंकिता को प्रपोज़ किया जिसके बाद अंकिता ने साफ इंकार कर दिया। उसको अपनी बेज़्ज़ती महसूस हुई। 23 अगस्त को अपने घर में शाम के 4 बजे अंकिता सो रही थी उसी बीच शारुख अपने दोस्तों को लेके पंहुचा और खिड़की से अंकिता के ओर पेट्रोल फेका और जला कर भाग निकला। जब यह बात पूरे गांव में पता चली तो तहलका मच गया अंकिता के पिता ने मौके पर पहुँचकर बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां अंकिता 5 दिन तक मौत से लड़ाई लड़ रही थी लेकिन आखिरी में अंकिता हार गयी।
जानकारी के मुताबिक झारखण्ड में आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग की है और अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए बजरंग दल बीजेपी, करणी सेना समेत कई संगठन सड़क पर उतर आएं। झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने अंकिता कुमारी की मौत को दुखद बताया. उन्होंने कहा, एक लड़की जिसने अभी पूरी दुनिया भी नहीं देखी थी, उसका इस प्रकार से अंत बहुत ही पीड़ादायक है. उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही अंकिता सिंह के पिता से बात कर सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने और परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। झारखण्ड के विधायक सरयू ने कहा है कि आरोपियों को सड़क पर लटकाकर गोली मार देनी चाहिए। इस पूरेघटना की सुनवाई हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन की बेंच कर रही है और इसकी रिपोर्ट भी समन जारी से मांगी है।