उत्तर प्रदेश : लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक हुई चेन पुलिंग से लोगों में मचा हड़कंप। जानकारी के मुताबिक, सेवापुरी स्टेशन के बीच लखनऊ से वाराणसी आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक चेन पुलिंग होने के कारण इंजन की तरफ से धुआं निकलने लगा।

यह भी पढ़े : अजय मिश्रा टेनी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने खारिज की मुकदमा स्थानांतरण की अर्जी 

जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर आस पास के गांव वाले ट्रैक पर पहुंचे जिस कारण वहां भीड़ लग गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके से पहुंची और सभी को ट्रैक से दूर किया। पुलिस ने बताया की, चेन पुलिंग होने के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन की तरफ से धुआं निकलने लगा था।

धुआं निकलता देख यात्रियों में दहशत फैल गई। कई यात्री ट्रेन से उतर गए। इस कारण ट्रेन आधे घंटे तक खड़ी रही। पुलिस अधीक्षक कपसेठी शिवकुमार ने बताया कि अचानक चेन पुलिंग होने के कारण कभी-कभी आग भी लग जाती है लेकिन गनीमत रही कि केवल धुआं ही निकला और किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *