उत्तर प्रदेश: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविन्द्र केजरीवाल इस समय दो दिन के लिए गुजरात के दौरे पर है। अरविन्द्र केजरीवाल के दफ्तर पहुंचने से पहले ही गुजरात की पुलिस ने आप पार्टी के दफ्तर पर छापा मारा और लगभग दो घंटे तक छापेमारी की कार्यवाही की गयी है। जिसमे पुलिस के हाथ कुछ लगा और पुलिस ने कहा की वह फिर आएगी।आप पार्टी का यह दावा है। की गुजरात में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी गुजरात में पूर्णसमर्थन नहीं देख पा रही जिसके कारण बीजेपी इस तरह के हथकंडे अपना रही है।
आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने ट्वीट कर बताया कि आप के दफ्तर पर गुजरात पुलिस ने रेड डाली है. गढ़वी ने अपने ट्वीट में लिखा, “आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर गुजरात पुलिस की 2 घंटे छापेमार कार्रवाई चली लेकिन कुछ नहीं मिला, उन्होंने कहा कि वे फिर आएंगे.”
गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गयी है। “आप” के पक्ष में गुजरात में आँधी चल रही है
दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला
हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं https://t.co/GBu1ddoSIY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 11, 2022
इस बात को लेकर अरविन्द्र केजरीवाल ने बीजेपी पार्टी को घेरते हुए ट्वीट कर कहा कि, “गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गयी है. “आप” के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है .दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी. दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिलाहम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं.