लखनऊ: उत्तराखंड के रुड़की शहर से दानिश मलिक, आज मलिक साहब के नाम से देश भर में चर्चित हैं। जैसा कि मलिक साहब को जानने वाला हर शख्स जानता है, कि मलिक साहब की जिंदगी में उन के सबसे करीब, उनकी मां हैं। मां की दुआओं का ही असर है कि, रुड़की में रहने वाला आम सा दानिश मलिक, अब मलिक साहब के नाम से मशहूर हो चुका है। मलिक साहब अपनी जिंदगी का कोई भी काम अपनी मां की दुआओं के बगैर नहीं करते। मां से इतना प्यार करने वाले सबके चहीते मलिक साहब, अपनी जिंदगी का सबसे करीबी गाना जो उन्होंने सालों पहले अपनी मां के लिए लिखा था, अब आवाम के बीच पेश करने जा रहे हैं। हर शख्स की तरह मलिक साहब की जिंदगी में भी एक मुश्किल दौर रहा।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस से कोरोना काल में नर्स बनी शिखा मल्होत्रा को आया पैरालिसिस अटैक

अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में उलझे दानिश मलिक अपनी मां से एक लंबे समय तक अलग रहे। यूं तो उन्हें अक्सर ही बाहर रहना होता है पर कई महीनों तक घर से बाहर रहना उन्हें मानसिक तौर पर बहुत परेशान कर रहा था। उनकी ज़िंदगी का ये बहुत मुश्किल दौर रहा उस समय अपनी मां की याद में उन्होंने एक गाना लिखा। “मां” गाना दानिश मलिक के जज्बातों से लिखा गाना है, जो उनके दिल के सबसे करीब है। जब दानिश मलिक ने यह गाना लिखा, तब उनकी जिंदगी बहुत ही सादी थी। उनकी चाहत थी कि यह गाना एक सही समय पर सही अंदाज़ में लोगों तक पहुंचे। कुछ महीनों पहले इस गाने को लांच करने के बारे में दानिश मलिक ने सोचा, मगर हालातों के चलते यह गाना शूट नहीं हो सका। परिस्थितियां ठीक होते ही मलिक साहब ने “मां” गाना शूट किया, जो बहुत जल्द उनके यूट्यूब चैनल पर दिखाई देगा।

“मां” गाने को लिखा और गाया है ‘मलिक साहब’ ने, संगीत ‘रोहित राज’ द्वारा दिया गया है। “मां” गाने की वीडियो पर काम किया है ‘इनायत प्रोडक्शन’ ने, जिसके डी.ओ.पी रहे ‘आशू इनायत’ और असिस्टेंट डी.ओ.पी रहे ‘ और ‘शेर अली’। गाने को रिकॉर्ड किया ‘वोकल्सिटी प्रोडक्शन’ ने। मां गाने को इस मुकाम पर लाने में एक ख़ास सहयोग ‘शिवानी मिश्रा’, ‘आज़ाद हयात’ और ‘ अनस’  का भी रहा है।

मलिक साहब का हर फॉलोअर उनके इस गाने का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मलिक साहब को भी पूरी उम्मीद है कि यह गाना सब को उतना ही पसंद आएगा जितना उनके दिल के करीब है। यह गाना पूरी तरह से उन्होंने अपनी मां को समर्पित किया है। आशा है, यह गाना मलिक साहब को और भी कामयाबी तक ले जायगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *