लखनऊ (जीके न्यूज) : निगोहां के अहिंनवार गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेला की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को पुलिस अधीक्षक देहात ह्रदेश कुमार मौके पर पहुंचे,जहां उन्होने सई नदी तट पर बने स्नान घाट,नाग देवता मंदिर समेत मेला स्थल का निरीक्षण कर पुजारी समेत स्थानीय लोगो से मेले में आने वाले श्रद्वालुओ के बारे में जानकारी करने के बाद मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को मेला स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पीएसी व पुलिस फोर्स लगाये जाने के साथ ही स्वंय भी मौजूद रहकर निगरानी के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें : भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से दी शिकस्त, सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास

एसपी ने कहा मेले में आने वाले अराजकत्वो पर भी पुलिस पैनी नजर रखेगे,माहौल खराब करने की कोशिश करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।ज्ञात हो निगोहां के अहिंनवार धाम में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है,यहा स्थित मंदिर में नाग देवता की पूजा की जाती है। इस गांव का नाम आहि यानि सर्प निवार यानि उद्वार तभी से इसका नाम अहिंनवार पड़ गया यह वह मंदिर है जहाँ राजा नहुष सर्प योनि में हो गए थे। मंदिर के पुजारी बाबा लखनानन्द सरस्वती ने बताया मंदिर में कई जिलों से लाखों श्रद्धालु पहुंचकर चंद्र सरोवर में स्नान कर मंदिर में आकर नाग देवता के दर्शन करते है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *