लखनऊ : योगी सरकार ने प्रदेश की सड़कों को गड्डा मुक्त करने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। इसको लेकर सभी विभागों में आदेश जारी कर दिया है। दावों के मुताबिक अब तक 84 फीसदी सड़कों के गड्ढे भर दिए गए हैं। इन कामों का सरकार सत्यापन भी कराएगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री स्वयं इन कामों की गुणवत्ता चेक करेंगे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मिले 45 नए मरीज, हर जिले में शुरू होगा डेडिकेटेड डेंगू अस्पताल
दरअसल, पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। पर अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक कई जिलों में बारिश व अन्य कारणों ने यह काम प्रभावित हुआ। लोक निर्माण विभाग, नगर निकाय और आवास में कोई भी विभाग अपना 100 फीसदी काम पूरा नहीं कर पाया है। ऐसे में इस कार्य की समय सीमा बढ़ा दी गई। प्रमुख सचिव लोक निर्माण नरेन्द्र भूषण ने बताया कि लोक निर्माण के अलावा सिंचाई और गन्ना विभागों ने भी शासन से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था।
यह भी पढ़ें : Horoscope: वृषभ, मिथुन और कर्क राशि के लोगों को नौकरी में मिलेंगे अच्छे मौके, होगा लाभ
पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में 4851 किमी सड़कों का नवीनीकरण कराया जा चुका है। जबकि 6224 किमी सड़कों की विशेष मरम्मत हुई है। पीडब्ल्यूडी के रिकॉर्ड के मुताबिक, 13 नवंबर की शाम तक 50181 किमी सड़कों की मरम्मत हो चुकी थी जो कि कुल लक्ष्य का 84 फीसदी है। इसी तरह से सड़कों के नवीनीकरण का काम 44 फीसदी और विशेष मरम्मत के काम में 52 फीसदी की प्रगति हुई है।