नई दिल्ली: चीन में कोरोना विस्फोट नई आफत के रूप में आया है। अब पता चला है कि ये आफत ओमीक्रान के एक सबवेरिएंट द्वारा लाई गई है। कोरोना का ओमीक्रान वैरिएंट 2021 के अंत में उभरा था और उसके बाद से, यह तेजी से कई सबवेरिएंट्स में डेवलप हुआ है। “बीएफ 7” नामक एक सबवेरिएंट को हाल ही में बीजिंग में फैलने वाले मुख्य वेरिएंट के रूप में पहचाना गया है। इस वेरियंट के बारे में चीन से रिपोर्टें चिंता का विषय हैं। वैसे, ये वेरिएंट दुनिया में कहीं और बहुत अधिक बढ़ता हुआ प्रतीत नहीं होता है। बीएफ7 वेरिएंट ओमीक्रान के बीए5 का एक उप-वंश है।
चीन की रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि बीएफ 7 में देश में ओमीक्रान सबवैरिएंट्स में से सबसे मजबूत संक्रमण क्षमता है। यह अन्य प्रकारों की तुलना में तेजी से संचारित होता है, इसकी इन्क्यूबेशन अवधि कम होती है, और ऐसे लोगों को संक्रमित करने की अधिक क्षमता होती है जिनको पहले संक्रमण हो चुका है या जिनको टीका लग चुका है। बीएफ 7 की आर नॉट वैल्यू 10 से 18.6 है। यानी इस वेरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति 10 से 18.6 लोगों को वायरस प्रसारित कर सकता है। शोध से पता चला है कि ऑमिक्रॉन का औसत आर नॉट 5.08 है।ढेरों एसिम्प्टोमैटिक मरीजों के चलते चीन में महामारी को नियंत्रित करने में कठिनाई हो रही है।