लखनऊ : यूपी के कई इलाके पिछले 24 घंटे के दौरान जबरदस्त ठंड और शीतलहर की चपेट में रहे। उत्तर प्रदेश में कोल्ड-डे कंडीशन सक्रिय हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के मौसम विज्ञानियों ने कोहरे और गलन के बीच लखनऊ केआसपास के शहरों, गोरखपुर और वाराणसी के आसपास के शहरों समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए कोल्ड-डे की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में से कुछ को येलो तो कुछ को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।
लखनऊ में 3 दिन बारिश की संभावना:-
लखनऊ की बात करें तो 20 से 22 जनवरी के आसपास बादल छाए रहने की संभावना है। इन तीन दिनों में बारिश भी हो सकती है। इसके बाद तापमान सामान्य होने लगेगा। ठंड का असर कम होने लगेगा। इसके बाद फरवरी की शुरुआत में फिर बूंदाबांदी की संभावना बन रही है।
कोल्ड-डे कंडीशन का अलर्ट:-
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को लखनऊ का दिन का अधिकतम तापमान 17°C और रात का न्यूनतम तापमान 8°C जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में घना कोहरा और शीतलहर चलने की वजह से कोल्ड-डे कंडीशन की चेतावनी जारी की है।