लखनऊ। फैज़ाबाद जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरतकुंड सरोवर में एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों का घटना की जानकारी दी गई। परिजनों का मुताबिक बुजुर्ग कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और वह घर से दवा लेने के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद: दुल्हन ने CM से लगाई गुहार, ‘गली में जमा सीवर का पानी, कैसे आएगी मेरी बारात’
पुलिस के मुताबिक, थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के अंतर्गत भरतकुण्ड सरोवर में गुरुवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा शव को बाहर निकालकर तलाशी के दौरान आधार कार्ड बरामद किया। जिसके आधार पर पुलिस ने शव की पहचान रामचरन पुत्र खदेरु निवासी बैतीकला थाना हैदरगंज के रूप में की। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी तो कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 76 वर्षीय रामचरन पुत्र खदेरु कैंसर से पीड़ित थे। बुधवार की सुबह दवा के लिए घर से लेकर निकले। वह सुलतानपुर के लिए जा रहे थे। इसके बाद वह लापता हो गए।https://gknewslive.com