Lucknow Weather: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो दिनों की बारिश ने मौसम साफ कर दिया. लखनऊ वासियों को शीतलहर और कोहरे से निजात मिल गई है. मगर, बारिश ख़त्म होते ही न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जा रही है. लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है.
इससे पहले लखनऊ में बुधवार को दिन भर हुई बारिश के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. बात करें गुरुवार की तो आज भी लखनऊ में बारिश होगी. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में अच्छी बारिश होगी. तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. यही हालात अभी शुक्रवार तक रहेंगे. इसके बाद मौसम साफ होने का अनुमान है. बुधवार को जिस तरह दिन भर धूप नहीं खिली थी ठीक वैसे ही गुरुवार को भी धूप खिलने के आसार बेहद कम हैं. बारिश के साथ आज हल्की हवाएं भी चल सकती है.