मोहनलालगंज। गोसाईगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए वसूली की बात से आक्रोशित किसानों ने इसकी शिकायत बैंक के चेयरमैन सहित जिलाधिकारी से कर कार्यवाई की मांग की है। साथ ही कार्यवाई न होने पर 18 फरवरी को भाकियू (अवध) व व्यापर मंडल ने बैंक का घेराव कर प्रदर्शन का ऐलान किया है।
गोसाईंगंज के रधिकापुर गांव निवासी किसान शारदा पटेल ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक के महिनो चक्कर लगाने पड़ते है। बिना सुविधा शुल्क के बैंक में कोई काम नही होता। अश्वनी ट्रेडर्स के मालिक अश्वनी यादव ने बताया कि लोन वसूली के लिए उनके ऑफिस जाकर बैंक मैनेजर ने अभद्रता की। राधे श्याम विनय कुमार क्लॉथ हाउस के मालिक विनय कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर ने उनका जबरदस्ती खाता बन्द कर दिया। मीसा गांव के शहीद ने बताया कि इनकी माता की मौत के बाद उनकी माता के एकाउंट में जमा धनराशी की कागजी कार्यवाई पूरी करने के बाद भी मैनेजर के एजेंट द्वारा 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। वही ललित कुमार ने बताया कि उनसे गोल्ड लोन के नाम पर 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। बैक की ऐसी तमाम अनिमितताओं के खिलाफ भरतीय किसान यूनियन अवध और गोसाईंगंज व्यापार मंडल ने 18 फरवरी को बैंक का घेराव कर प्रदर्शन का ऐलान किया है।