लखनऊ। यूपी पुलिस की आकस्मित सेवा डायल 112 पर हत्या और लूट जैसी बड़ी घटनाओं की फर्जी सूचनाएं दर्ज कराने वाले आरोपी को ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक पिछले 2 सप्ताह में डायल 112 में कॉल करके तकरीबन एक दर्जन फर्जी सूचनाएं दर्ज कराई थी। एसीपी चौक इंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए निहाल ने पूछताछ में बताया कि उसे पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर झूठी सूचनाएं देकर पुलिस को परेशान करने मेंमजा आता था। उन्होंने बताया कि शातिर दिमाग सिरफिरा निहाल ने पुलिस को झूठी सूचनाएं देकर परेशान करने के लिए बाकायदा एक सिम खरीदा था जिससे वह झूठी सूचना देने के बाद मोबाइल से निकाल कर रख लेता था।
यह भी पढ़ें: बसपा सुप्रीमो मायावती ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा सरकार पर बोला हमला
बता दें आलमनगर तालकटोरा रहने वाला 24 वर्षीय सिरफिरा युवक निहाल पिछले 2 सप्ताह से पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा जारी किया गया नंबर 112 पर लूट व हत्या की सूचनाएं देकर पुलिस को परेशान कर रहा था। आरोपी निहाल को कैम्पबेल रोड के बालागंज के पास रविवार को ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए निहाल ने 15 दिनों के अंदर सिर्फ ठाकुरगंज पुलिस को तीन बार हत्या जैसी झूठी सूचनाएं देकर परेशान किया था। एसीपी चौक इंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि शातिर आरोपी निहाल ने पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर झूठी सूचनाएं देकर पुलिस को परेशान करने के लिए बाकायदा एक सिम खरीदा था। जिससे वह झूठी सूचना देने के बाद मोबाइल से निकाल कर रख लेता था। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी निहाल द्वारा दी गई फर्जी सुचना मिलते ही पुलिस जब मौका ए वारदात पर पहुंचती थी। तो निहाल भी वहां आगे पीछे मौजूद रहता था और पुलिस को परेशान होता देख उसे खुशी मिलती थी। इसके अलावा भी उसने 20 से ज्यादा बार विभिन्न थानों की पुलिस को इस तरह से झूठी सूचनाएं देंकर कर परेशान किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक निहाल पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे कोई भी मानसिक बीमारी नहीं है।https://gknewslive.com