लखनऊ: मोहनलालगंज के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने 102 साल की बुजुर्ग महिला की हड्ड़ी जोड़कर उसे नया जीवनदान देकर अपने अस्पताल से महिला को चलाकर भेजा। कुछ दिन पहले बाथरूम में गिरकर महिला का कुल्हा टूट गया था। जिसके बाद परिजनों ने कई नामी डॉक्टरों को दिखाया पर सबने जवाब दे दिया था।
यह भी पढ़ें: पुरवा विधायक अनिल सिंह व विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र दिलीप दीक्षित का हुआ भव्य स्वागत
रायबरेली शिवगढ़ के रहने वाले किसान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मा पराग देवी जिनकी उम्र 102 साल है बाथरूम जाते गिर गयी। और वहां फिर खड़े करने पर भी खड़ी नही हो सकी जिसके बाद अपनी माँ को लेकर स्थानीय कई डॉक्टरों को दिखाया तो सभी ने इस उम्र में बुजुर्ग का ऑपरेशन करने से मना कर दिया। इसके बाद किसी के कहने पर वीरेंद्र सिंह अपनी माँ को लेकर मोहनलालगंज कस्बे में स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टर सिद्धार्थ पटेल के पास लेकर आये जहां डॉक्टर ने एक्सरे कराने के बाद बताया कि बुजुर्ग का गुल्ला टूट गया है। इसके बावजूद बुजुर्ग को फिर से पैरो पर खड़ा करने का दावा किया। इस पर बेटे के साथ बुजुर्ग को फिर आस जगी इसके बाद डॉक्टर ने चार दिन पहले सफल ऑपरेशन कर मंगलवार को बुजुर्ग को उसके पैरों पर चलाकर भेजने का दावा किया है।