सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 5 दिन के नवजात को एक अज्ञात शख्स घर के गेट पर छोड़ कर चल गया। राहगीरों की नजर बच्चे पर पड़ी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही बच्चे को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करा दिया है। जहां नवजात का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मामला सोलन जिले के बद्दी का है। निचली हरिपुर संडोली गांव में अज्ञात व्यक्ति ने घर के गेट के बाहर 5 दिन के शिशु को छोड़ दिया। यह बच्चा कपड़े में लपेटा हुआ था। जैसे ही बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो मकान मालिक ने इसे देखा और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को कब्जे में लिया। बच्चे के कोरोना व मेडिकल टेस्ट कराने के लिए बद्दी महिला पुलिस उसे पीजीआई ले गई है।
यह भी पढ़ें: कोटा: निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्पान गिरने से 11 मजदूर घायल, 1 की हालत नाजुक
बच्चे को गोद लेना चाहते हैं लोग
पुलिस ने जैसे ही बच्चे को छोडऩे की सूचना दी तो उसे गोद लेने वालों के महिला थाने में फोन आने शुरू हो गए। एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से मदद ली जा रही है। किसने नवजात को इस तरह से छोड़ा है। पुलिस ने धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, चाइल्ड हेल्पलाइन सोलन को सूचित कर दिया गया है। जल्द ही इस बच्चे को उनके हवाले कर दिया जाएगा।