Assistant Professor Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 100 पद पर वैकेंसी निकली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए बताए गए प्रारूप के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं. इस पद के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. इसके अलावा कोई और माध्यम से आवेदन नहीं लिया जाएगा. ऑनलाइन अप्लाई की आखिरी तारीख 25 मार्च 2023 है. इस अभियान के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गार्गी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
योग्यता और उम्र सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और एज लिमिट अलग-अलग है.इस पद के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए बेहतर होगा कि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन चेक कर लें. कॉलेज की वेबसाइट का पता है. gargicollege.in या फिर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट du.ac.in. पर भी विजिट कर आप जानकारी ले सकते हैं.
क्या है सलेक्शन की प्रक्रिया
चयनित अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इसी दौरान उनका पूरा डॉक्यूमेंटेशन भी देखा जाएगा. इंटरव्यू का कॉल अगर आपके पास जाता है तो आप अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, टेस्टीमोनियल, सर्टिफिकेट्स आदि लेकर आएं. साथ ही ओरिजिनल फोटो आईडी ( आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि लेकर जाएं.)
कितना है आवेदन शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थी को 500 रुपये शुल्क देने होंगे. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
ये हैं वैकेंसी विवरण
बॉटनी – 8 पद, जुलॉजी – 3 पद, फिलॉसफी – 4 पद केमिस्ट्री – 3 पद, कॉमर्स – 17 पद, इकोनॉमिक्स – 10 पद, एजुकेशन – 5 पद, इंग्लिश – 8 पद, हिंदी – 5 पद, मैथ्स – 10 पद, माइक्रोबायोलॉजी – 3 पद, फिजिकल एजुकेशन – 1 पद, फिजिक्स – 4 पद, पॉलिटिकल साइंस – 4 पद, साइकोलॉजी – 8 पद, संस्कृत – 1 पद पर नियुक्ति होनी है. कुल 100 असिस्टेंड प्रोफेसर की नियुक्ति होगी.