लखनऊ: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन (एपीएसईजेड) ने महाराष्ट्र में दीघी पोर्ट्स लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा करने के साथ ही इस बंदरगाह को महाराष्ट्र का प्रमुख माल परिवहन केंद्र बनाने के उद्देश्य से 10000 करोड़ों रुपए निवेश करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: सीधी बस हादसे में 50 लोगों की मौत अतिदुःखद, उच्च-स्तरीय से हो मामले की जाँच: मायावती

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसका उद्देश्य इस बंदरगाह को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के विकल्प के तौर पर विकसित करना है। इसके लिए वह 10,000 करोड़ रुपए निवेश करने जा रही है। कंपनी ने कहा कि इस बंदरगाह से महाराष्ट्र उत्तर कर्नाटक पश्चिम तेलंगाना और मध्य प्रदेश के उपभोक्ताओं को सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। कंपनी में दिवालिया प्रक्रिया के तहत दीघी पोर्ट लिमिटेड का 705 करोड़ रुपए में पूर्ण अधिकरण किया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *