लखनऊ: कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ने की वजह से जहां देश में कोरोना के मामले कंट्रोल में आते दिख रहे हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। इस अभियान में अबतक 1.08 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। हालांकि दूसरी तरफ कोरोना के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में पिछले 5 दिनों से इजाफा हो रहा है, जो एकबार फिर से खतरे की तरफ इशारा कर रहा है।
यह भी पढ़ें: स्मृीति ईरानी अमेठी में बनाएंगी अपना ‘आशियाना’, कल कराएंगी जमीन की रजिस्ट्री
आपको बता दें 16 फरवरी के बाद से लगातार ही प्रतिदिन सामने आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज 21 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 264 नए मरीज सामने आए हैं और 90 मरीजों की मौत हुई है।