बिजनेस डेस्क: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कल तिमाही नतीजों का एलान किया है। जिसके बाद आज शेयर बाजार खुलते ही तेजी से कारोबार कर रहे हैं। बता दें की इस बार कंपनी ने इस तिमाही में कई गुना नेट प्रॉफिट कमाया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 9,544 करोड़ रुपये हो गया है।

गौरतलब है कि कंपनी के शेयर आज बाजार में लगभग 6 फीसदी बढ़ गए हैं। शेयर मार्केट के दोनों सूचकांक पर कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है। बीएसई पर कंपनी के स्टॉक 5.42 फीसदी चढ़कर 676.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.81 प्रतिशत की तेजी से कारोबार कर रहे हैं। एनएसई पर कंपनी के शेयर 679 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है |

कानपुर में विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, मां बोली- मालूम होता तो बुला लेते घर, पति गिरफ्तार

इस कंपनी के शेयर में बढ़त…

आज शेयर बाजार में जिन शेयर में बढ़त देखि गयी है उनमे सुप्रीम इंडस्ट्रीज, आरईसी और अशोक लीलैंड के शेयर शामिल है | कंपनी ने बीते दिन एलान किया है कि वह पांच अन्य कंपनियों के साथ एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में जोड़ा जाएगा।

बीएसई पर सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर 16.25 प्रतिशत चढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 4,480 रुपये पर पहुंच गए। आरईसी का स्टॉक 6.48 प्रतिशत उछलकर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 230.70 रुपये पर पहुंच गया। अशोक लीलैंड 2.55 फीसदी की तेजी के साथ अपने एक साल के शिखर 191 रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयरों में 2.29 फीसदी, कमिंस इंडिया (2.23 फीसदी), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (2 फीसदी), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (1.65 फीसदी) और एस्ट्रल लिमिटेड (1.14 फीसदी) की बढ़त हुई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *