बिज़नेस डेस्क: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है | मंगलवार को भी दोनों धातुओं के दाम में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया | जहां सोने की कीमतों में इजाफा हुआ तो वहीं चांदी के दाम आज कम हो गए | मंगलवार (22 अगस्त) को सोने की कीमतें 40 पैसे बढ़ गईं, जबकि चांदी के दाम 110 रुपये कम हो गए | इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने की कीमत बढ़कर 53,744 तो 24 कैरेट वाला सोना 58,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया | वहीं चांदी की कीमत गिरकर 71,910 रुपये पर आ गईं | मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.02 फीसदी यानी 14 रुपये की बढ़त के साथ 58,504 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है | जबकि चांदी का भाव 0.11 प्रतिशत यानी 76 रुपये कम होकर 71,586 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया |

कांग्रेस का दावा, भारत जोड़ो यात्रा की अगली कड़ी है राहुल का लद्दाख दौरा

देश के चार महानगरों में ये हैं सोने-चांदी के दाम

राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट वाला सोना 53,552 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है | जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 58,420 रुपये चल रहा है | जबकि चांदी का भाव यहां 71,660 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है | वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 53,643 तो 24 कैरेट गोल्ड 58,520 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है | मुंबई में चांदी का भाव आज 71,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है | उधर कोलकाता में 22 कैरेट वाले सोने की कीमतें बढ़कर 53,579 रुपये हो गई हैं जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 58,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है | कोलकाता में चांदी का भाव 71,690 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है | चेन्नई में 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 53,790 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 58,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं | जबकि चांदी की कीमत यहां 71,970 रुपये प्रति किग्रा हो गई है |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *