लखनऊ। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में सभी घायलों को जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: युवती को बंधक बनाकर किया गैंगरेप, लापरवाह पुलिसकर्मी हुए निलंबित
दरअसल, प्रतापगढ़ जिले में वाराणसी-रानीगंज मार्ग पर गुरुवार की सुबह ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर खरहर गांव के पास हुए इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए सभी को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग रानीगंज थाना क्षेत्र के बनारस गांव में शादी समारोह में शामिल होने संभल जिले से आ रहे थे। गुरुवार सुबह जैसे ही वह राजापुर खरहर गांव पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।https://gknewslive.com