नई दिल्ली: पीएम मोदी आज से तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है | पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 15वें ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए | PM मोदी दक्षिण अफ्रीकी अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे |
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी भाग लेने वाले नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 2019 के बाद यह पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है। इस आयोजन में 45 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं।
सीएम की कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
आपको बता दें की इस ब्रिक्स सम्मलेन से भारत चाहता है कि ब्रिक्स मौजूदा रूस-यूक्रेन संघर्ष और कोविड-19 महामारी के बाद समसामयिक मुद्दों पर रचनात्मक रुख अपनाए। भारत ने इस बात पर जोर दिया है कि ब्रिक्स को संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की अवधारणा का पालन करना चाहिए। भारत यह भी चाहता है कि ब्रिक्स सीमा पार आतंक का मुकाबला करने और आतंक के वित्तपोषण से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाए।