लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा कि अपराधी हर दिन खूनी खेल खेल रहे हैं | भाजपा सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। प्रशासन तंत्र पूरी तरह से अपंग हो गया है | पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के आगे पूरी तरह हथियार डाल दिए। प्रदेश में अराजकता, गुंडई और दबंगई चरम पर है।
अखिलेश यादव ने आज एक बयान में कहा कि जौनपुर में कल प्रयागराज विश्वविद्यालय के छात्र नेता सतीश यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या क्र दी जाती है | वहीँ, बांदा की देहात कोतवाली के गौरी गांव में दबंग ने डाली छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
यूपी: रक्षाबंधन पर बहनों को सीएम योगी ने दी सौगात, बसों में फ्री यात्रा करेंगी महिलाएं
अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता संरक्षण में ही अपराध हो रहे हैं और यह बताने के लिए मुरादाबाद की घटना ही काफी है। वहां पिछले दिनों भाजपा नेता अनुज चौधरी की ही हत्या कर दी गई उसकी हत्या में एक भाजपा नेता का ही हाथ बताया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार को आधे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का एक बड़ा वर्ग इन दिनों अवैध खनन तस्करी और दूसरे अपराधी कार्मों में संलिप्त पाया जाता है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री दूसरों प्रति में जाकर इतना बड़ा झूठ बोलते हैं कि उत्तर प्रदेश में कोई रात में भी निकले तो सुरक्षित है लेकिन यहां तो लोग अब दिन में भी सुरक्षित नहीं है।