एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान की फिल्म पठान के बाद जवान’ को देखने का इंतजार जनता को कितनी बेसब्री से है, ये तो तभी पता लग गया था जब ट्रेलर के इंतजार में बैठे फैन्स अपने फेवरेट स्टार को ही ताने देने लगे थे | गुरुवार को ‘जवान’ का ट्रेलर आखिरकार शेयर कर दिया गया और इसके बाद तो सिनेमा फैन्स जैसे क्रेजी ही हो गए | जनता का ये क्रेज ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग में नजर आ रहा है |

‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुरू होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की | हालांकि, इस अनाउंसमेंट से पहले भी शुक्रवार सुबह कई थिएटर्स धीरे-धीरे लिमिटेड कैपेसिटी में फिल्म की बुकिंग लेने लगे थे. लेकिन अनाउंसमेंट के बाद तो बुकिंग आग की रफ्तार से बढ़ रही है |

इस रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटों में कई थिएटर्स में फिल्म के शोज हाउसफुल होने लगे | आज फिल्म की एडवांस बुकिंग को 24 घंटे पूरे होने पर एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो बता रहे हैं कि ‘जवान’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने वाली है |

OP राजभर का बड़ा दावा, कहा: लोकसभा चुनाव के पहले BJP में शामिल होंगे शिवपाल

24 घंटे में सबसे ज्यादा बुकिंग …

सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, पहले 24 घंटे में ही ‘जवान’ के लिए, सिर्फ तीन बड़ी नेशनल सिनेमा चेन्स में ही 1 लाख 65 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए. ये आंकड़ा कितना बड़ा है | आपको बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टिकट शाहरुख़ खान की पठान को लेकर बुक हुए थे लेकिन अब इसका भी रिकॉर्ड टूट गया है | पठान के समय 24 घंटे में “नेशनल चेन्स” में 1 लाख 17 हजार टिकट एडवांस बुक हुए थे | और पठान के बाद अब लोगों में जवान को लेकर उत्साह है | अब तक जवान के तीन लाख से अधिक टिकट की एडवांस बुकिंग कर चुकी है |

बाहुबली 2′ से भी बड़ी होगी ‘जवान’ की बुकिंग

एडवांस बुकिंग वाली फिल्में देखें तो सबसे ऊपर प्रभास की ‘बाहुबली 2’ (हिंदी) आती है | इसके लिए एडवांस में 6 लाख 50 हजार से ज्यादा टिकट सिर्फ नेशनल चेन्स में बुक हुए थे | इसके बाद 5 लाख 50 हजार से ज्यादा टिकट्स के साथ, शाहरुख की ‘पठान’ आती है | जबकि तीसरे नंबर पर यश की फिल्म ‘KGF 2’ का हिंदी वर्जन आता है. इसके लिए नेशनल चेन्स में बिके एडवांस टिकट 5 लाख 15 हजार से ज्यादा थे |

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *