Lifestyle Desk: जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए जितनी जरूरत खाने और पानी की है, उतनी ही जरूरत नींद की है | जब आप अच्छी और गहरी नींद लेते हैं तो दिमाग रिलैक्स करता है और बॉडी खुद को रिपेयर करती है | इतना ही नहीं मानव शरीर में एक अच्छी नींद मानव दिमाग को स्वस्थ रखती है | यदि वही, आप अच्छे से नींद नहीं लेते है तो इसका उल्टा असर आपके दिमाग पर पड़ता है |

वही, एक रिसर्च में दावा किया गया है कि सामान्य से कम नींद आपके दिमाग पर असर डाल सकती है जिसके बाद आप कई बिमारियों से ग्रसित हो सकते है |

राज्य पेयजल एवं स्वस्छता मिशन का दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

रिसर्च में वैज्ञानिकों ने किया ये दावा…

आजकल लोग काम के बढ़ते बोझ के चलते अपनी पूर्णयता नींद नहीं ले पाते | लेकिन, इस भाग- दौड़ भरी जिंदगी में उनके लिए अधूरी नींद खतरनाक साबित हो रही है। एक स्वस्थ्य दिमाग के लिए एक बेहतर नींद होना बहुत जरूरी है | नींद आपके शरीर के साथ -साथ आपके ब्रेन फंक्शन पर भी असर डालती है |

चूहों पर किये गए रिसर्च से पता चला है कि नींद की कमी Cognitive Disfunctions (सोचने-समझने, निर्णय लेने की क्षमता) से जुड़ी है | यह अध्ययन अमेरिकन केमिकल सोसायटी के जर्नल ऑफ प्रोटीन रिसर्च में प्रकाशित हुआ है | शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में दिमाग के एक ऐसे प्रोटेक्टिव प्रोटीन को एनालिसिस किया जिसका स्तर कम नींद के कारण घट जाता है |

बेहतर नींद के लिए क्या करें …

# टाइम से सोयें
# भोजन करने के तुरंत बाद ना सोयें
# सोने से पहले स्क्रीन लाइट जैसे मोबाइल या टीवी के सामने घंटों तक बैठने से बचे
# दिन में प्रतिदिन एक बार व्यायाम जरूर करें
# समय पर जागें
#अच्छी डाइट का सेवन करें
# सोने से पहले चाय या शराब के सेवन से बचें

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *