वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर है | इस दौरान पीएम अपने क्षेत्र की जनता को एक बार फिर करोड़ों की सौगात देने को तैयार है. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी 31वीं बार आएंगे। पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा कर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव प्रचार का बिगुल भी फूंकेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी काशी सहित यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे। महिलाओं के साथ ही काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग-अलग संवाद करेंगे।
बड़ी खबर: बरसाना में राधा जन्मोत्सव में बड़ी घटना, दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत
प्रधानमंत्री आज प्रदेशवासियों को 1565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी करीब छह घंटे तक वाराणसी में गुजारेंगे। दोपहर साढ़े बारह बजे आएंगे। पीएम सबसे पहले गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।क्रिकेट स्टेडियम 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। वे यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे।