यूपी: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नेताओं के दाल- बदल का सिलसिला शुरू हो गया है| जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के कुछ दिग्गज नेता और शिवपाल के करीबी दिनेश सिंह सहित तमाम नेता अक्तूबर में को कांग्रेस का हाथ थामने जा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस कार्यालय में होने वाले समारोह में पूरब से पश्चिम तक के तमाम नेता कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। इन नेताओं का आरोप है कि उन्हें सपा में तवज्जो नहीं मिल रही है।
आपको बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह के मौत के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सभा सीट जीतने के बाद शिवपाल ने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय सपा में कर लिया था| सपा में विलय करने के बाद उन्हें पार्टी में महासचिव से पद से नवाजा गया लेकिन प्रासपा के पदाधिकारियों को कोई तब्बजो नहीं दी गयी| यही वजह है कि पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव अजय त्रिपाठी मुन्ना ने तमाम लोगों को साथ लेकर भाजपा का दामन थाम लिया।
भारत जैसे धर्म परायण देश में बच्चे-बच्चियों के चरित्र का गिरना दुर्भाग्यपूर्ण: बाबा उमाकांत जी
वहीँ, अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और प्रसपा छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस का रुख कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन अक्तूबर को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में वह समर्थकों के साथ सदस्यता लेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी के हितों की लड़ाई कांग्रेस की लड़ रही है। ऐसे में कांग्रेस के साथ जाकर जनता की आवाज बुलंद की जाएगी।