सूर्य ग्रहण 2023: सर्व पितृ अमावस्या और शनि अमावस्या के संयोग में आज साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस महीने एक नहीं बल्कि दो ग्रहण लगने जा रहे हैं. एक चंद्र ग्रहण और दूसरा सूर्य ग्रहण. कहा जाता है कि यह एक ऐसी खगोलीय घटना होती है जिसमें सूर्य और पृथ्वी के बीच चांद आ जाता है जिसे हम सूर्य ग्रहण के नाम से जानते हैं. गौरतलब है कि साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट पर लगेगा और देर रात 2 बजकर 25 पर मिनट पर इसकी समाप्ति होगी. ये ग्रहण सर्व पितृ और शनि अमावस्या पर लगने वाला है.

सूर्य ग्रहण का सूतक काल …

कहते है सूर्य ग्रहण का सूतक काल तभी मान्य होता है जब यह दिखाई देता है. सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा.

World Cup 2023: भारत- पाकिस्तान का महामुकाबला आज

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण …

सूर्य ग्रहण भारत में तो नहीं दिखेगा लेकिन कई ऐसे जगह है जहां पर इस अद्भुत नजारे को देखा जा सकता है, जैसे उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, मध्य अमेरिका, उत्तरी अफ्रीका, अटलांटिक और प्रशांत महासागर. इन जगहों पर साल का अंतिम सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *