बिजनेस डेस्क: नवरात्रि का आज आखिरी दिन है. वहीँ दशहरा और करवाचौथ से पहले सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है. सोना ही नहीं इसके साथ- साथ चंडी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को अमेरिका हल्का करने का प्रयास कर रहा है और वहीँ फिलिस्तीन के लोगों के लिए अलग- अलग देशों से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. जिसके कारण सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है.इतना ही नहीं जानकारों ने ये भी कहा कि खतरा अभी टला नहीं है और फेड की ओर से जिस तरह से संकेत मिल रहे हैं, उससे गोल्ड के दाम दिवाली से पहले 62 हजार रुपये के लेवल को पार कर सकता है.
घरेलू बाजार में सोने- चांदी के दाम में गिरावट….
घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. सोने के दाम में 154 रुपये के गिरावट देखने को मिली है जबकि सोना 60580 पर कारोबार कर रहा है. वहीँ दो दिनों के बाद आज बाजार में सोने का दाम 60400 खुला है. चांदी 356 रुपए की गिरावट के साथ 72,553 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. वैसे आज चांदी गिरावट के साथ 72,645 रुपए पर ओपन हुई.