Health: हर किसी को बाथरूम से जुड़ी आदत होती है. कुछ लोग बाथरूम में बैठकर मैगजीन पढ़ते हैं, कुछ लोगों को गाने सुनना पसंद होता है. वहीं, अधिकतर लोग बाथरूम में बैठकर फोन इस्तेमाल करते हैं या किसी से फोन पर बात करते हैं.  लोगों का कहना है कि ऐसा करके वह अपने खाली टाइम का सदुपयोग करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बाथरूम में बैठकर फोन इस्तेमाल करना आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है.हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाथरूम में फोन का इस्तेमाल करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

आइए जानते हैं इसके कारण किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

बढ़ता है खतरनाक बीमारी का खतरा….

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है  कि बाथरूम में बैठकर फोन इस्तेमाल करने से बवासीर का खतरा बढ़ जाता है जिसे आम भाषा में पाइल्स भी कहा जाता है. बवासीर की समस्या काफी दर्दनाक होती है और इसमें कई बार खून भी निकलता है. यह तब होता है जब आपके मलाशय या गुदा द्वार में नसों के गुच्छे सूज जाते हैं.

किसी भी घर में टॉयलेट को साफ़ जगह नहीं माना जाता है. क्यूंकि यहाँ कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद रहते है. ऐसे में बाथरूम में मोबाइल चलाने से आपके मोबाइल में कई तरह के बैक्टीरिया चपक सकते है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *