Sensex: आज कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है। वहीँ घरेलू शेयर बाजार भी हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 282.88 अंकों की बढ़त के साथ 64,363.78 पर, जबकि निफ्टी 97.35 अंक के उछाल के साथ 19,230.60 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : बिग बॉस विनर एल्विश यादव पर सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
आज कारोबार के दौरान सभी सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट, इंफ्रा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ और 10 में गिरावट रही। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 32 शेयर तेजी के साथ और 18 गिरकर बंद हुए।