लखनऊ। सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया है। 18 मार्च को 10 ग्राम सोने की कीमत 120 रुपए बढ़ गई। गुरुवार की सुबह MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) में सोने की कीमत सोने की कीमत में 1 ग्राम प्रति सोने की कीमत में 12 रुपये की वृद्धि हुई। आज भारत में 22 कैरेट (10 ग्राम ) सोने की कीमत 43,960 रुपये और 10 ग्राम (22 कैरेट) सोने की कीमत 4,39,600 रुपये है, तो आइए जानते हैं। आपके शहर में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड का क्या भाव है?
शहर – 10 ग्राम सोने की कीमत (22 कैरेट)
चेन्नई – 42,370 रुपये
मुंबई – 43,960 रुपये
दिल्ली – 44,150 रुपये
कोलकाता- 44,270 रुपये
बेंगलुरू- 42,010 रुपये
हैदराबाद- 42,010 रुपये
केरला- 42,010 रुपये
पुणे- 43,960 रुपये
गुजरात और वडोदरा- 44,500 रुपये
अहमदाबाद- 44,500 रुपये
सूरत- 44,500 रुपये
जयपुर- 44,150 रुपये
उत्तर प्रदेश (UP)- 44,150 रुपये
तमिलनाडु- 42,370 रुपये
मदुराई- 42,370 रुपये
विजयवाड़ा- 42,010 रुपये
पटना- 43,960 रुपये
नागपुर- 43,960 रुपये
चंडीगढ़- 44,150 रुपये
भुवनेश्वर- 42,010 रुपये
मैंगलोर- 42,010 रुपये
विशाखापटनम- 42,010 रुपये
नासिक- 43,960 रुपये
मसूरी- 42,010 रुपये
शहर – 10 ग्राम सोने की कीमत (24 कैरेट)
मुंबई – 44,960 रुपये
दिल्ली – 48,160 रुपये
कोलकाता- 46,910 रुपये
बेंगलुरू- 45,830 रुपये
हैदराबाद- 45,830 रुपये
केरला- 45,830 रुपये
पुणे- 44,960 रुपये
गुजरात और वडोदरा- 46,360 रुपये
अहमदाबाद- 46,360 रुपये
सूरत- 46,360 रुपये
जयपुर- 48,160 रुपये
उत्तर प्रदेश (UP)- 48,160 रुपये
तमिलनाडु- 46,220 रुपये
मदुराई- 46,220 रुपये
विजयवाड़ा- 45,830 रुपये
पटना- 44,960 रुपये
नागपुर- 44,960 रुपये
चंडीगढ़- 48,160 रुपये
भुवनेश्वर- 45,830 रुपये
मैंगलोर- 45,830 रुपये
विशाखापटनम- 45,830 रुपये
नासिक- 44,960 रुपये
मसूरी- 45,830 रुपये
यह भी पढ़ें: लखनऊ यूनिवर्सिटी में मिनी स्कर्ट और शॉर्ट्स पहनने पर देनी होगी लड़कियों को पेनल्टी
एक्सपर्ट ने कहा कीमतों में आएगी तेजी
जानकारों की मानें तो एक बार फिर पीली धातु में तेजी हो सकती है। भारत में शादी-ब्याह के सीजन के चलते होने वाली खरीदारी से अब सोना-चांदी की कीमतों को समर्थन मिलेगा। इससे अगर मौजूदा कीमतों पर गोल्ड में निवेश किया जाए तो ये लंबी अवधि में बड़ा मुनाफा दे सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि 2021 में गोल्ड की कीमतें निश्चित तौर पर बढ़ेंगी। अनुमान है कि सोने की कीमतें इस साल 63,000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा मिलना तय है।
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 0.14 डॉलर की तेजी के साथ 1,727.22 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 26.02 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।