लखनऊ: पिछले 2 सालों से लखनऊ के ईको गार्डेन में 6800 चयन सूची पर नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थि धरना दे रहे हैं। वहीं आज सुबह इन्होने विधानसभा का घेराव करने के लिए चारबाग से विधानसभा की तरफ हजारों की संख्या में कूच कर दिया। तभी पुलिस ने हुसैनगंज चौराहे के पास बैरिकेडिंग करके अभ्यर्थियों को रोक लिया।

यह भी पढ़ें:RLD में पड़ी दरार, तीन वरिष्ठ पदाधिकारियों के इस्तीफा से मचा हड़कंप

इस दौरान सभी ने पिछड़े और दलितों को न्याय दो… के नारे लगाए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और बसों में भरकर फिर से ईको गार्डेन भेज दिया। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे विजय यादव ने बताया कि, 5 जनवरी 2022 को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद आरक्षित वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए सूची जारी कर दी गयी थी। लेकिन नियुक्ति आज तक नहीं हो पाई। हम लोग सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की मांग कर रहे हैं, ताकि हमें नियुक्ति मिल सके। मागें न मानी गईं तो कल सुबह दोबारा विधानसभा का घेराव करने को मजबूर होंगे। उन्होंने आगे बताया की, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जिस तरह की बर्बरता दिखाई, उसमे कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं। जिन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *