Bhringraj Oil To Reverse Grey Hair: आजकल के बढ़ते ट्रेस के साथ ही 20-25 साल में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं। उम्र से पहले बाल सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसमें गलत खानपान, खराब जीवनशैली, प्रदूषण, बीमारियां और गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल। अधिकतर लोग सफेद बालों को काला करने के लिए डाई का प्रयोग करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बार-बार डाई लगाने से बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। ऐसे में, आप चाहें तो बालों को काला करने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हीं प्राकृतिक चीजों में भृंगराज भी शामिल है। आयुर्वेद में भृंगराज को सफेद बालों के लिए कारगर बताया गया है। यह न सिर्फ सफेद बालों को काला करता है, बल्कि उन्हें झड़ने से भी बचाता है। आज हम आपको घर में भृंगराज तेल बनाने और लगाने का तरीका बताते हैं।
भृंगराज तेल बनाने के लिए सामग्री –
3-4 चम्मच भृंगराज पाउडर / एक मुट्ठी भृंगराज की पत्तियां
नारियल का तेल
इस तरह बनाएं तेल –
एक बर्तन में नारियल का तेल डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दें।
अब इसमें भृंगराज की पत्तियां या पाउडर डालें।
अब इस तेल को धीमी आंच पर रंग बदलने तक उबालें।
इसके बाद गैस को बंद कर दें और तेल के ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
अब आप इस तेल का इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं।
ऐसे लगाए भृंगराज तेल-
भृंगराज तेल को अपने स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं।
5-10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
इसके बाद, किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
हफ्ते में दो से तीन बार इस तेल का इस्तेमाल करने से बालों को काला करने में मदद मिल सकती है।