Sensex: आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मार्केट के लिए मंगल कारी साबित हुई है। पूरे दिन चले उतार-चढ़ाव के बाद एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 122 अंकों के उछाल के साथ 71,437 और निफ्टी 35 अंकों के उछाल के साथ 21,453 अंकों पर क्लोज हुआ है।
आज के ट्रेड में एफएमसीजी, फार्मा, एनर्जी, इंफ्रा, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए। जबकि ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल्स. रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 तेजी के साथ और 15 गिरकर, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 24 तेजी के साथ और 26 गिरावट के साथ बंद हुए।