साउथ अफ्रीका: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में वन डे श्रृंखला समाप्त हुई है, जिसमे भारत को 2-1 से ऐतिहासिक जीत मिली है। वर्तमान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच सुपरस्पोर्ट पार्क अफ्रीका में खेला जा रहा है। पहले दिन भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। हालाँकि के एल राहुल के शतक की बदौलत भारत 245 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रहा।
इसे भी पढ़ें:दर्दनाक हादसा: गाड़ी और स्कूल बस में भिड़ंत, बोलेरो चालक की हालत नाजुक
नियमित अंतराल पर गिरे विकेट
टॉस जीतकर मेजबान अफ्रीका ने पहले मेहमान भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने अपनी ओपनिंग जोड़ी में इस बार बदलाव करते हुए रोहित के साथ शुभमन के स्थान पर यशस्वी जायसवाल को बल्लेबाजी के लिए भेजा। लगभग 1 महीने के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा कुछ न कर सके और 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। यशस्वी 17(37), शुभमन 2(12), विराट कोहली 38(64), श्रेयस अय्यर 31(50) रन बनाकर आउट हुए। कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर खेल न पाया। छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे के एल राहुल ने 101(137) रनों की शानदार पारी खेली जिसमे 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। राहुल को दूसरे छोर पर किसी भी अन्य बल्लेबाज से साझेदारी का सहयोग नहीं मिला। राहुल के शतक की ही मदद से भारत 245 रन तक पहुंच सका। भारत का आखिरी विकेट राहुल के ही रूप में 245 रन पर गिरा।