AKHILESH YADAV: उत्तर प्रदेश में अभी तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत नहीं हुई है। इस बीच अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, कांग्रेस वाले या बीजेपी वाले मुझे अपने कार्यक्रम में नहीं बुलाते।

यह भी पढ़ें: पहले 2 टेस्ट मैचों में ये धाकड़ खिलाड़ी लेगा विराट कोहली की जगह

आपको बता दें कि, जब मीडिया ने अखिलेश यादव से पूछा कि, क्या वो भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे, जिसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा- ना बीजेपी वाले अपने कार्यक्रम में बुलाते हैं, ना ही कांग्रेस वाले। यही समाजवादियों का रास्ता है। यूपी में अमेठी और रायबरेली वाली सीट पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि- उस पार्टी से नेताजी के समय से ही हमारा रिश्ता कायम रहा है। छोटे और बड़े दल मिलकर आपस में सीट शेयरिंग कर लेंगे। अमेठी में राहुल गांधी की हार पर अखिलेश यादव ने कहा- इस तरह तो केशव प्रसाद मौर्य भी चुनाव हार गए थे, लेकिन आज वो राज्य के डिप्टी सीएम हैं। लोकतंत्र में हार जीत तो लगी रहती है। पहले डिपंल यादव भी चुनाव में हार गई थीं, लेकिन फिर चुनाव जीतकर आज वो सांसद है। लोकतंत्र में ये सब चलता रहता है। मायावती के गठबंधन में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा- हमने इंडिया गठबंधन बनाया है पिछले चुनाव में हम सब अलग-अलग लड़े थें। अगर बीजेपी पैसे देकर वोट ना खरीदती और मीडिया थोड़ा साथ दे देती तो शायद हम चुनाव जीत जाते।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *