INDIAvsENGLAND: 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पहले 2 टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। विराट कोहली ने निजी कारणों से पहले 2 टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लिया है, जिसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (22 जनवरी) को दी। विराट कोहली की जगह कौन लेगा, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि टेस्ट के विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पहले से ही ख़राब फॉर्म के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में विराट कोहली का जाना टीम को बहुत हद तक कमजोर कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: रामभक्तों को सम्बोधित करते हुए PM मोदी ने प्रभु राम से मांगी माफ़ी
न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ के मुताबिक रजत पाटीदार या सरफराज़ खान को शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली की जगह भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। पाटीदार रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का हिस्सा हैं और वे आईपीएल में विराट कोहली के साथ खेलेते हैं। रजत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए भी खेलते हैं। वहीं सरफराज़ खान का घरेलू क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम है और वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते बीते कुछ वक़्त से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाए जाने की मांग उठ रही थी। सरफराज़ मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में सरफराज़ के लिए यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है। बीसीसीआई के लिए अभी तो मुश्किल बनी हुई है लेकिन उससे बड़ी मुश्किल तब खड़ी होगी जब विराट की जगह आये हुए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं, तो फिर आगे उन्हें मौका दिया जायेगा या नहीं और अगर हाँ तो किसकी जगह।