लखनऊ। कन्नौज जिले में सदर थाना क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ले में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक को आग लगने की जानकारी हो सकी। मोहल्ले वासियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के प्रयास में मकान मालिक आग की चपेट में आकर झुलस गया। आग से करीब तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने घटना की जांच-पड़ताल की।

यह भी पढ़ें: अजीत सिंह हत्याकांड: बंधन सिंह से पुलिस ने की पूछताछ, मिली अहम जानकारियां

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ला निवासी बबलू बीते बुधवार की रात अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। रात को संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में मकान मालिक को आग लगने की सूचना दी। बबूल ने नीचे जाकर देखा तो गृहस्थी का सामान धूं-धूं कर जल रहा था। बबलू ने स्थानीय लोगों की मदद से बाल्टियों से पानी भरकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान बबूल आग की चपेट में आने से झुलस गया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा अनाज समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गुरुवार को सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल की। बबूल ने बताया कि वह परिवार के साथ छत पर सो रहा था। तभी अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। मोहल्ले वासियों की चीख-पुकार सुनकर उसको आग लगने की जानकारी हो सकी। बताया कि आग से करीब तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *