लखनऊ: आज इंडिया गठबंधन की लखनऊ में बैठक होनी है बैठक में गठबंधन को लेकर बातचीत की जाएगी साथ ही यूपी में सीट के उम्मीदवार भी फ़ाइनल कर दिए जाने की संभावनाएं बताई जा रही है। एक तरफ जहाँ बीजेपी के नेता अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं विपक्ष में बना इंडिया गठबंधन बिल्कुल धाराशाही होता जा रहा है एक तरफ जहां ममता बनर्जी ‘एकला चलो’ की राह पर निकल पड़ी हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन की नींव रखने वाले नीतीश कुमार भी अपनी जुबान से पलटते हुए एक बार फिर से बीजेपी में शामिल हो गये हैं।

Also Read This: Today BCCI will announce Team for next three test matches. Will virat make his comeback?

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी में अपने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हैं हालंकि अखिलेश यादव की इस लिस्ट पर अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है जिससे साफ़ पता चलता है कि, दोनों दलों के बीच सीट बटवारे पर आपसी सहमति नहीं बन पा रही है, जिसे लेकर आज लखनऊ में कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में दोनों पार्टी के नेताओं के बीच बैठक रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि, अगर आज यह मीटिंग सफल हो गयी तब तो ठीक है, वरना यूपी में कांग्रेस भी अकेले चुनाव लड़ेगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *