True Love/Fake Love: आज कल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सच्चा प्यार पाना मुश्किल हो गया है, जिस तरह से आज के समय में ब्रेकअप हो रहे है, उसे देखते हुए हर व्यक्ति असमंजस की स्थिति में है कि, सामने वाले का प्यार सच्चा है या बस टाइम पास। अगर आप भी जानना चाहते हैं की आपके पार्टनर का प्यार सच्चा है या टाइम पास तो इन बातों पर जरूर ध्यान दें।
आपको वक्त देगा
अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता होगा तो वो आपके लिए टाइम निकालेगा। आपकी हर बात सुनेगा। साथ ही बात ना करने के बहाने नहीं बनाएगा, क्योकिं वो हर वक्त चाहेगा कि, आप का ध्यान केवल उस पर ही हो।
महत्व देना
जब आपका पार्टनर आपसे ज्यादा अपने माता-पिता को महत्व देने लगता है तो कपल के बीच काफी नाराजगी देखने को मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। क्योंकि, माँ-बाप से प्यार करना नार्मल सी बात है, ये बात सामने वाले पार्टनर को समझनी चाहिए कि, माँ बाप की वजह से ही उसका पार्टनर भी इस दुनिया में आया है तो इससे आप बिल्कुल भी परेशान ना हों इसे बहुत ही पॉजिटिव लें।
ख्याल रखेगा
प्यार में एक पार्टनर का अपने प्रेमी/प्रेमिका के लिए केयरिंग होना बेहद जरूरी है, क्योंकि हर कोई अपने माँ बाप के बाद ख्याल रखने की उम्मीद अपने पार्टनर से ही करता है। हालंकि सभी लोग अपना ख्याल खुद रख सकते हैं, लेकिन जब हमारा जुड़ाव किसी से बहुत गहरा होता है तो, वहां उम्मीदें खुद ब खुद जग जाती हैं।
गहरे दुखों को जाहिर करना
दुःख तो हर किसी के पास होता है लेकिन हमारी जिंदगी में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिनसे हम अपनी सारी परेशानियों को बताते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है की, हम किसी के साथ कई सालों से रह रहे होते हैं लेकिन इसके बावजूद भी हम उन्हें अपनी असल परेशानियां नहीं बता पातें, क्योंकि हम अपनी खुशियां तो हर किसी के साथ शेयर कर लेते हैं लेकिन परेशानियां नहीं बता पातें।
इज्जत करना
किसी भी रिश्ते में इज्जत करना बहुत जरूरी है, क्योंकि रिश्ते के शुरू होने और बने रहने का सबसे बड़ा जरिया एक दूसरे की इज्जत करना होता है।
बचपना जाहिर करना
बचपना हर इंसान में और हर उम्र के लोगों में होता है, लेकिन सभी लोग हर किसी के सामने अपना बचपना जाहिर नहीं करते और ना ही हर किसी के बचपने को सह पाते हैं।