Dandruff Home Remedies: सर्दियों के मौसम में हर कोई डैंड्रफ जैसी समस्याओं से परेशान रहता है. इसके इलाज के लिए लोग मंहगी मंहगी दवाइयों, शैम्पू आदि का इस्तेमाल करते है. पर आज हम आपको कुछ होम रेमिडीज के बारे में बताने जा रहे है जिनको लगाने के बाद आपका डैंडरक बिलकुल साफ़ हो जायेगा.
नीम की पत्तियां (Neem Leaves)
नीम की पत्तियां डैंड्रफ की समस्या खत्म करने में काफी मदद करती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि नीम नेचुरल एंटीसेप्टिक है. इसका इस्तेमाल बालों की समस्या से निपटने के लिए हजारों साल से होता रहा है. ऐसे में डैंड्रफ की समस्या होने पर नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें और फिर बाद में पत्तियों को पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को 10 मिनट तक सिर पर लगाकर रखें और फिर बाद में पानी से सिर को धो लें. अब आप नीम की पत्तियों को उबालने के बाद जो पानी बच जाएगा उस पानी का इस्तेमाल शैंपू के बाद सिर को धोने के लिए कर सकते हैं.
4 घरेलू उपाय…
नींबू का जूस + नारियल तेल (Lemon juice + Coconut oil)
नारियल तेल का इस्तेमाल बालों में करने से बाल मजबूत होते हैं और डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है. इसके लिए आप नारियल तेल को गर्म कर लें. अब गुनगुने नारियल तेल में बराबर मात्रा में नींबू का जूस मिला लें और फिर इस मिश्रण को अच्छे से बालों की जड़ों में लगा लें. 10 मिनट या पूरी रात इसे बालों में लगाकर रखें और फिर सुबह किसी माइल्ड शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लें. ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या कम हो जाती है.
दही (Curd)
दही का इस्तेमाल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके लिए खट्टे दही को अपने पूरे सिर पर लगाएं। अब कम से कम 10 मिनट तक लगाकर रखें. आप चाहें तो 30 मिनट तक भी लगाकर रख सकते हैं और फिर सिर को पानी से धो लें. दरअसल दही असल में लैक्टोज और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है. दही ना सिर्फ बालों को गहराई से पोषण देता है बल्कि इसे डैंड्रफ से बचाने में भी मदद करता है. दही स्कैल्प को पोषण देता है जिससे ड्राई स्किन की समस्या खत्म हो जाती है.
बेकिंग सोडा (Baking soda)
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप पहले अच्छी तरह से सिर को धो लें. इसके बाद अब एक टेबल स्पून बेकिंग सोडा को पूरे सिर पर अच्छी तरह से लगा लें. फिर इसे एक मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और बाद में धो डालें. इस उपाय को करने से डैंड्रफ की समस्या कम हो जाती है.